देश
महदेईया में परम्परिक मेले का भब्य आयोजन

पनियरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा महदेईया में भब्य मेले का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा पारंपरिक ढंग से किया जाता है जिसके आयोजक भिटौली के शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह जी हैं ग्रामीणों से पुछे जाने पर लोगों ने बताया कि यहाँ पर बहुत ही दिनों से ठाकुर जी का मंदिर है और ईसी बाबा के नाम से हर वर्ष बसंत पंचमी के पर्व पर यहां तीन दिन मेला लगता है जिसमे जवार के हर एक गांव से लोगों का तांता लगा रहता है जवार के हर ब्यक्ति को इस मेले का इंतजार रहता है और लोगों को दंगल देखने का भी हौसला रहता है ठाकुर बाबा सबकी मूरादें भी पूरी करते हैं
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज न्यूज़