महराजगंज जिले के नगर पंचायत आनंदनगर (फरेन्दा) के गौतम बुद्ध व्यावसायिक कांप्लेक्स के आवंटन को निरस्त किया जाएगा, इसमें रह रहे दुकानदारों को नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराना होगा – राजेश जायसवाल

महराजगंज जिले के नगर पंचायत आनंदनगर (फरेन्दा) के गौतम बुद्ध व्यावसायिक कांप्लेक्स के आवंटन को निरस्त किया जाएगा। इसमें रह रहे दुकानदारों को नए सिरे रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए दुकानदारों को एक सप्ताह की मोहलत दी गई है। नए आवंटन प्रक्रिया से जहां नगर पंचायत की आय में वृद्धि होगी, वहीं दुकानदारों को बेहतर सुविधा भी मिलेगी।
यह बातें नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में कही। उन्होंने कहा कि इस कांप्लेक्स भवन में 42 किराएदार हैं। जिस का किराया 391 रुपये मात्र हैं। 32 साल से इस भवन में लोग अपनी आजीविका चला रहे हैं। शासन के निर्देश पर नगर निकाय के आय को बढ़ाने के लिए कहा गया है। वही आए दिन लोगों द्वारा शिकायत भी किया जाता है कि इन दुकानदारों से नगर पंचायत का मिलीभगत है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि 391 की जगह छह हजार रुपये किराया कर दिया जाए।