महराजगंज पुलिस की बड़ी कामयाबी अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरफ्तार, गांजा चोरी की बाइक एवं 312 बोर का तमंचा बरामद

महराजगंज पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार द्वारा वाहन चोरी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की जहा दो अभियुक्तों को चोरी की पांच बाइक, एक 312 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस 20000 रु नगद तथा 1.3kरु गांजे के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया,
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त नेपाल के रूपनदेही जिले के रहने वाले है,
1 – धारवीर चौधरी पुत्र चिनमुद ग्राम बभौली थाना रायपुर, रूपनदेही नेपाल,
2 – हरिद्वार चौधरी पुत्र श्रीनिवास पता उपरोक्त
ये शातिर चोर अबतक 15 से अधिक वाहन चोरी कर चुके है ओर सभी को नेपाल में बेचते थे,
दोनों अभियुक्तों को 35/2021धारा 379.411, 36/2021 धारा 2/25 आर्म्स एक्ट एवं 37/2021 धारा 8/20 NDPS का अभियोग पंजीकृत कर चालान माननीय न्यायालय किया गया,
बताते चले कि इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले भी 11 गम्भीर मुकदमे चल रहे है,
गिरफ्तार करने वाली टीम में..
1 – रामसहाय चौहान थानाध्यक्ष कोल्हुई महराजगंज,
2 – स0 ई0 भारत भूषण यादव
3 – है0 का0 गिरजेश यादव
4 – का0 शनि जायसवाल
5 – का0 विनय कुमार
6 – म0 का0 आरती चौधरी थाना कोतवाली
आदि शामिल थे