महराजगंज में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिए टिप्स

महराजगंज में आयोजित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षा बैठक में शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ब्लाक और वार्ड प्रभारियों को पंचायत चुनाव के लिए टिप्स दिए। कहा कि जिले के सभी 47 जिला पंचायत वार्ड की सीट को जीतना है। कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेंगे। किसी को ज्वाइन कराकर प्रत्याशी नहीं बनाया जाना है। इसके लिए रणनीति के मुताबिक तैयारी को आगे बढ़ाएं। ग्राम प्रधानी का चुनाव पार्टी नहीं लड़ाएगी लेकिन क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को जिला स्तर से प्रेरित किया जाएगा।
ऐसे में ग्राम संयोजक बूथ समितियों को पंचायत चुनाव की तरह अपडेट कर लें। आईटी सेल का सक्रिय करें। सिद्धार्थनगर जिले से महराजगंज सीमा में प्रवेश करने पर फरेंदा विधायक बजरंग बहादुर सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष/पंचायत चुनाव प्रभारी प्रताप पाल का स्वागत किया। स्वागत के बाद सांसद पंकज चौधरी, विधायक बजरंग बहादुर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, जयमंगल कन्नौजिया, प्रेमसागर पटेल, जिलाध्यक्ष परदेशी रविदास, जिला महामंत्री व पंचायत चुनाव के जिला संयोजक ऋषि त्रिपाठी समेत पार्टी पदाधिकारियों के लंबे काफिले के साथ पार्टी के जिला कार्यालय पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जिला समन्वय समिति की बैठक के बाद पंचायत चुनाव की तैयारी बैठक की।