महाराजगंज जिला में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार पुलिस ने भेजा जेल

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे
महाराजगंज जिला के विकास खण्ड नौतनवां अन्तर्गत परसा मलिक थाना क्षेत्र के रेहरा पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर शिक्षक पद पर तैनात अभियुक्त हीरालाल मौर्य 2012 से शासन प्रशासन के आंख में धूल झोंकने का कार्य कर रहा था। जिसे परसा मलिक थाना क्षेत्र के पेड़ारी चौराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया। और विधिक कार्यवाही करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दें अभियुक्त हीरालाल मौर्य कि उम्र लगभग 42 वर्ष बताई जा रही हैं और यह शातिर खिलाड़ी वर्ष 2009 से शासन प्रशासन के आंख में धूल झोंकते हुए शिक्षण कार्य का वेतन लेता रहा और तो और विधिक विभागीय स्रोत से वर्ष 2012 से अब तक नौकरी कर विभाग द्वारा वेतन लेता रहा। जिसकी पोल खुलते ही स्थानीय थाना परसा मलिक द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में परसा मलिक थाना प्रभारी शाह मोहम्मद ने बताया अभियुक्त के विरुद्ध 63/20 की धारा 419, 420, 467, 468 एवं 471 की भादवि धारा में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।