मां भगवती जागरण मे देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालु किया भक्तमय

ठूठीबारी महराजगंज : – ठूठीबारी के माँ प्राचीन काली मंदिर के प्रांगड़ में दिन सोमवार को मां भगवती विशाल जागरण का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे माँ के चित्र पर आरती कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया ।जिसमे कलाकारों व गायकों ने माँ भगवती के जागरण में देवी गीतों व नृत्य कर जागरण में आए हुए श्रेता को झूमा दिया । जिसमे भजन गायक संजय पांडेय गायक ,संजय पांडेय व पूनम तिवारी रहे । मां भगवती के जागरण में आए कलाकारों ने भगवान शिव का मनमोहक रोल अदा व नृत्य कर सभी का मन मोह लिया । जिसमें क्षेत्र के लोगो ने माँ भगवती जागरण में माँ देवी गीतों पर जय माता दी जयकार जोरो पे रही ।
कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा जिलाउपाध्यक्ष दुर्गा अग्रहरी ने फीता काट कर किया तथा इस मौके पर नगरवासी सहित प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह, युवा समाजसेवी सतीश निगम , व्यापार मंडल अध्यक्ष भवन गुप्ता व दिनेश रौनियार , पवन , मुकेश , आदि लोग मौजूद रहे ।