देश
मानकविहीन अल्ट्रासाउंड सेंटर सीज

अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर लक्ष्मीपुर में उपजिलाधिकारी ने बुधवार को छापेमारी कर सोनोग्राफी मशीन, प्रिंटर, कम्प्यूटर उपकरण आदि को जब्त कर विधिक कार्यवाही हेतु सक्षम नोड़ल अधिकारी को निर्देशित कर दिया।
लक्ष्मीपुर कस्बे में बिना लाइसेंस के चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटर पर 4 बजे एसडीएम नौतनवां प्रमोद कुमार ने औचक छापेमारी की। छापेमारी से अल्ट्रासाउंड के संचालक व कर्मचारी भाग खड़े हुए। छापेमारी से सेंटर संचालकों में हड़कंप का माहौल है। इस दौरान सीएचसी के चिकित्सक डा. अरूण गुप्ता, फार्मासिस्ट सुदामा यादव, चौकी इंचार्ज लक्ष्मीपुर दुर्गेश कुमार सिंह , कांस्टेबल मनीष यादव आदि मौजूद रहे।