मानव तस्करी रोकथाम के लिए कमांडेंट ने की बैठक

ठूठीबारी/महाराजगंज।
एसएसबी बी ओ पी ठूठीबारी में दोनों देश के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं के साथ कोर कमेटी की बैठक सहायक कमांडेंट एच नबा कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए। कार्यक्रम का आयोजन शुभ अवसर ग्राम नेपाल( ओ वी एन) के नेतृत्व में हुआ , जिसमें सहायक कमांडेंट ने बताया कि प्रत्येक चौराहे एवं अन्य नाको पर जागरूकता बैठक और बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में जागरूक करते हुए मानव तस्करी पर लगाम लगाया जा सकता है । कार्यक्रम में उपस्थित थाना कोतवाली ठूठीबारी के बाल कल्याण अधिकारी श्री रोहित ने बताया कि आपसी सामंजस्यता एवं टोल फ्री नंबर के प्रचार प्रसार से इस जघन्य अपराध को रोका जा सकता है । इस दौरान शुभ अवसर ग्राम नेपाल के निजामुद्दीन ने बताया कि हमारी संस्था संरक्षण ,रोकथाम ,एवं पुनर्वास के क्षेत्र में कार्यरत हैं। इसके लिए सीमा पर विभिन्न संस्थाओं के साथ सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है। नेपाल के एनजीओ आफन्त के पदमा आचार्य ने आर्केस्ट्रा में लिप्त बच्चों के बचाव एवं उनके संरक्षण को लेकर एकजुटता पर बल दिया। पी जी एस एस निचलौल के प्रभारी सिस्टर लिसी ने बताया कि हर सार्वजनिक जगह पर दोनों देश के जिम्मेदार संस्थाओं द्वारा हेल्पलाइन नंबर का दीवाल लेखन होने से लोग सूचित कर पाएंगे और मिशन शक्ति अभियान पर चर्चा किया। स्वरक्षा ( मानव तस्करी निषेध) कार्यक्रम के इंटरवेंशन ऑफिसर श्रवण कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में गैर सरकारी संस्था के कार्यकर्ता सीमाई क्षेत्र के अन्य नाको जैसे लक्ष्मीपुर, बरगदवा बाजार , झूलनीपुर जैसे जगहों पर पुलिस एवं एस एस बी के साथ समन्वय स्थापित कर मानव तस्करी पर लगाम लगाने का कार्य करेंगे एवं कानूनी प्रक्रिया पर अवगत कराते हुए मानक संचालन प्रणाली ( यस ओ पी )पर जागरूक किया । इस दौरान विकास मंच के आषुतोष रौनियार ने दूर के प्रदेश से आकर इस क्षेत्र में गरीब परिवार के बच्चों को शादी करके ले जा रहे हैं। जो मानव तस्करी होने की संभावना बताया, इसके लिए क्षेत्र में जागरूकता अति आवश्यक है।कस्टम के इक्सपेक्टर आषुतोष जी ने बताया कि कालेज एवं स्कूलों में बच्चों एवं शिक्षकों को साइबर क्राइम एवं अन्य अपराधों पर जागरूक करना होगा।इस बैठक में उपरोक्त वक्ताओं के साथ महिला कांस्टेबल किरन यादव,माइती महेशपुर के किसमा श्रेष्ठ, आफन्त नेपाल के कल्पना मगर, रंजिता पटेल ए बी सी नेपाल,ओ वी एन नेपाल के कबिता महिला कांस्टेबल एस एस बी के लक्ष्मी, रूपाली, सुरेन्द्रा, एस आई आशिष शर्मा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सडकहवा के राजेश जायसवाल, ब्यापार मण्डल के भवन गुप्ता, चाइल्ड लाइन उप केंद्र के टीम सदस्य सिस्टर अनिमा, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति शाखा निचलौल के स्वरक्षा स्टाफ परशुराम अभिलाष, भार्गव उपस्थित रहे।