देश
मिश्रौलिया से नौतनवा जाने वाले मुख्य मार्ग पर पेड़ गिरने से कई घंटों तक पूरा मेन रोड हुआ जाम

नौतनवा से ठूठीबारी निचलौल जाने वाली मेन रोड पर पेड़ गिरने से मिश्रौलिया से नौतनवा जाने वाली रोड कई घंटे तक जाम रहा जाम के कारण बहुत से ट्रक और टेंपो मेन रोड में खड़ी हो गई हालांकि वहां मौजूद कई लोग ने पेड़ को सड़क पर से हटाने का काम किया। घटना के समय मौजूद ग्राम प्रधान रतनपुर सतीश सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने से महज दस सेकंड पहले ही टेंपू वहां से गुजरा था। यदि थोड़ी भी देर हुई होती तो टेंपू पर सवार करीब 8 यात्रियों को नुकसान पहुंच सकता था। टेंपू नौतनवा से आ रही थी आज बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया क्योंकि इस मुख्य मार्ग पर हर तरह के छोटे बड़े वाहन पैदल व अन्य तरीकों से आने जाने वाले लोगों का आवागमन चलता ही रहता है
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।