देश

मृतक प्रधानचार्य की पत्नी को संघ ने दिया 50 हजार की सहायता

क्रासर :वित्तविहीन संगठन आपसी सहयोग से जुटाई थी धनराशि

अमन यादव की रिपोर्ट

पनियरा । 29 दिसम्बर ।
पनियरा क्षेत्र के एसडीएस इण्टर कालेज सौरहां के स्वर्गवासी प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह की पत्नी को उनके ब्रह्मभोज के अवसर पर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महांसभा के प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां ने विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो , प्रबंधकों , शिक्षकों से चन्दा इकट्ठा कर 50 हजार का चेक उनकी पत्नी विद्यावती को प्रदान किया ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक संगठन की स्थापना काल से ही स्व राम मिलन वित्तविहीन संगठन से निरंतर जुड़े रहे । और समय – समय पर प्रदेश एवं जिला संगठन के नेतृत्व में किए गए संघर्षों के साथी बने रहते थे । उनका असमाईक निधन 13 दिसम्बर को हो गया था । स्वर्गवासी प्रधानाचार्य की पत्नी को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने में प्रदेश महसचिव आफताब आलम खां के साथ जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह , जिला महामंत्री रामचन्द्र यादव , विकेन्द्र सिंह , मो सलीम , अफलाक अहमद , महमूद आलम , ओरी प्रषाद वर्मा , रामप्रकाश मिश्र , दिनेश मिश्र , विनय मिश्र , रामाश्रय यादव , राहुल कुमार सिंह , अखिलेश मल्ल , बेचन शर्मा , ओपी सिंह , नन्दकिशोर निराला , मनोज वर्मा , नन्दजी चौधरी , जयनाथ यादव , श्रीमती शशिकला सिंह , देवीलाल व उनके विद्यालय समस्त शिक्षकों आदि का सहयोग सराहनीय रहा मृतक प्रधानाचार्य राम मिलन सिंह की पत्नी को 50 हजार का चेक देते हुए प्रदेश महासचिव आफताब आलम खां , जिलाध्यक्ष घनश्याम सिंह व संघ के अन्य पदाधिकारी ।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button