मेडिकल स्टोर में ताला तोड़कर हुई चोरी का खुलासा

परतावल/महराजगंज
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी चौराहे पर मेडिकल स्टोर की दुकान में बीते 23 सितंबर 2020 को ताला तोड़कर कुछ नगदी सहीत लैपटॉप चोरी के मामले में पुलिस को दुकान संचालक फकरुद्दीन ने तहरीर दिया था जिस पर श्यामदेउरवा पुलिस ने जांच कर रही थी।
आज दिन सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए अशोक उर्फ तीरपट साहनी पुत्र प्रेम साहनी सा० ग्राम रझई थाना हाटा जनपद कुशीनगर हा० मु० ग्राम हरपुर तिवारी थाना श्यामदेउरवा जनपद महराजगंज तथा मुन्ना साहनी पुत्र सीताराम साहनी निवासी बेलासपुर नर्सरी थाना श्यामदेउरवा जिला महराजगंज को गिरफ्तार कर धारा 457,380 तथा 411 के तहत जेल भेज दिया तथा उनके पास से लैपटॉप प्राप्त कर लिया है।
इस संबंध में श्यामदेउरवा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।