सतना
मैहर विधायक ने किया 50 बेड वाली कोविड 19 अस्पताल का शुभारम्भ

जैसा कि इनदिनों इस करोना महामारी के दौरान प्रायः देखा जा रहा कि की बेड और आक्सीजन की किल्लत से पूरे मध्यप्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है वही मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के भागीरथ प्रयास से बिरला परफेक्ट सीमेन्ट उद्दोग द्वारा मैहर सिविल अस्पताल को 50 बेड आक्सीजन की सुविधा के साथ मुहैया कराया गया जिसका शुभारम्भ करते हुए मैहर विधायक ने क्षेत्र की जन मानष की सुविधाओं के मद्देनजर समर्पित किया। इस दौरान जहाँ मैहर विधायक ने क्षेत्र की जन मानष से अपील कर अधिक से अधिक घरो में रहने के साथ साथ मास्क लगाने,साबुन से हाथ धोने,शोसल डिस्टेंस का पालन करने,हाथ बार बार सेनेटाइज् किये जाने की अपील की वही जन मानष को भरोषा देते हुए कहा कि आप सभी की सेवा में 24 घंटे मुस्तैद हु। इस बिमारी से निपटने हेतु आगे जो भी जिस प्रकार की समस्या चाहे बेड़ो की हो आक्सीजन की हो आवश्यक दवाओ की हो पूर्ति की जावेगी चाहे इसके लिए मुझे जो करना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर बेड की कमी आएगी तो आगे भी मैहर में मौजूद अल्ट्राट्रेक सीमेन्ट से पूरा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरी जनता जनार्दन से बस एक ही अपील है कि इन विपरीत परिस्थितियों में संयम बनाये रखते हुए जन सहयोग की भावना से कार्य करते. रहे। इस महामारी के दौरान आपसी राग द्वेष भूलकर सेवा भाव से समर्पण देकर इस महामारी से विजय प्राप्त की जा सकती है।