
बीते सोमवार को भारत सरकारब द्वारा चीनी एप्प पर पाबन्दी के बाद प्ले स्टोर एप्प से धीरे -धीरे सभी एप्प्स को हटाना चालू कर दिया गया है आपको बता दे की भारत में चलने वाली सबसे ज्यादा पापुलर एप्प टिक- टाक , हेलो,कवाई जैसे एप्प को प्ले स्टोर से हटा दिया गया है अब आप प्ले स्टोर से यह न तो डाउनलोड कर सकतें है और न ही इसका लुफ्त उठा पाएंगे | जैसा की आपको पता है की इन सभी 59 एप्प पर डाटा चोरी करने के आरोप में बैन किया गया है | धीरे-धीरे इन सभी एप्प को प्ले स्टोर से हटा दिया जायेगा | इसलिए आप सभी से आग्रह है की यदि आपने अभी भी इस एप्प को अपने मोबाईल में रखा हुआ है तो इस एप्प को डिलीट कर दे ताकि बौखलाया चीन आपका डाटा न चुरा सके |