युद्ध स्तर पर नगर बर्बर में शुरू हुई सैनिटाइजर

बर्बर खीरी
कोविड-19 के चलते उत्तर प्रदेश शासन की गाइडलाइन के अनुसार आज शनिवार को बर्बर नगर के अंदर युद्ध स्तर पर सैनिटाइजर का छिड़काव सुचारू रूप से फिर चालू हुआ आपको बताते चलें जानकारी के मुताबिक अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आदेशानुसार वीक एट लाकडाउन यानी शनिवार बंदी को सेनीटाइज का छिड़काव युद्ध स्तर पर जारी है नगर बर्बर में हुआ इसी के साथ ही सफाई कर्मचारियों द्वारा नगर की मुख्य सड़कों को ब नालियो की सफाई कर केमिकल युक्त पाउडर का भी छिड़काव किया गया वही अधिशासी अधिकारी सपना भारद्वाज ने बताया कल यानी रविवार को भी कार्य जारी रहेगा जिसमें नगर पंचायत कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर शोभित गुप्ता व समस्त सफाई कर्मचारी मौजूद रहेंगे
मोहम्मद आरिफ
ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी दैनिक महाराजगंज न्यूज़