युवती ने एक युवक पर लगाया यौंन शोषण का आरोप

25 सितंबर 2020 पनियरा
महराजगज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा की एक युवती ने उसी के गाँव के बगल में रहने वाले युवक पर शादी का झांसा देकर यौंन शोंषण करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में युवती के पिता ने पनियरा थाने में तहरीर दिया है कि मेरी लड़की और गांव का युवक एक ही विद्यालय में पढ़ते थे और लगभग चार बर्ष से ही शादी करने के लिए कह रहा था एक जगह लड़की की शादी भी तय कर दिए थे तो उक्त युवक ने शादी कटवा दिया यह कहकर कि मैं बिना दहेज की शादी करुंगा युवक एस एस बी में है जो जम्बू काश्मीर में इस समय तैनात है इस समय घर आया हुआ है जब मेरी लड़की ने शादी करने के लिए दबाव बनाई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया ।
उन्होंने अपने तहरीर में लिखा है कि जब भी ड्यूटी से युवक घर आता था तो मेरी लड़की को बहला फुसला कर घुमाता था और अपने घर भी ले जाता था रात भर रहने के बाद सुबह मेरे घर पहुंचा देता था हम लोग तो यह जानते थे कि एक न एक दिन दोनों शादी करेंगे । अब युवक की बहन धमकी दे रही है इसलिए मैं पनियरा थाने में तहरीर देकर उचित न्याय की मांग किया है।
थानाध्यक्ष दिलीप कुमार शुक्ला से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्यवाही की जायेगी ।