यूट्यूब और इंटरनेट के सहायता से तमाम कंपनी और लोगो को लगाया करोड़ो का चूना, शातिर है हैकर

मामला बृजमनगंज का है जहाँ दो दोस्तो ने मिलकर 2 सालो से ऑनलाइन हैकिंग कर के करोङो का धोखाधड़ी कर रहे थे,
महराजगंज sp श्री प्रदीप गुप्ता द्वारा चलाये जा रहे साइबर अपराधियों की धड़ पकड अभियान में सुराग लगा कि बृजमनगंज में साइबर अपराध अपनी जड़ बना रहा है ,
पुलिस ने तत्काल रूप से हरकत में आते ही बृजमनगंज के दो लोगो को उठा लिया, पूछताछ में पता चला कि – विशाल यादव पुत्र विनय कुमार यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम बजरहवा सोनवर्षा टोला गौहरपुर बृजमनगंज( BCA द्वितिय वर्ष ) और आकाश यादव पुत्र श्यामसुंदर यादव उम्र 20 वर्ष दरबारी चौक लेहड़ा बाजार बृजमनगंज(BA प्रथम वर्ष) साइबर हैकिन का कार्य कर रहे है,
पुलिस ने तुरंत छापा मार कर मौके बारदात से 1 iPhone 12 pro max कीमत 176000, एक iPhone 11 कीमत 125000, एक Mi 5A कीमत 60000, एक one plus 8 pro कीमत 35000, real me x2 कीमत 25000, एक डेल का लेपटॉप, तथा एक आइबॉल wifi बरामत किया गया,
तथा आकाश यादव के पास 13 विभिन्न प्रदेशों के नाम पता सहित आधार कार्ड, तथा विशाल यादव के पास 10 विभिन्न प्रदेशों के आधार कार्ड, एक यामाहा की बाइक कीमत लगभग दो लाख रुपये है,
अपराधियों ने बताया कि वे लोग इंटरनेट के मध्य से करोड़ो रूपये की ठगी कर चुके है,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में –
1 – निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल महराजगंज,
2 – निरीक्षक परमाशंकर यादव थाना कोतवाली,
3 – हे0 का0 प्रफुल्ल कुमार यादव साईबर सेल महराजगंज,
4 – का0 आलोक पाण्डेय,
5 – का0 सतेन्द्र मल्ल
6 – उ0 नि0 भूपेंद्र कुमार सिंह थाना कोतवाली,
7 – हे0 का0 रमेश चंद्र
8 – हे0 का0 रमेश यादव
9 – का0 राजीव कुमार यादव
10 – म0का0 ज्योत्सना त्रिपाठी
11 – म0 का0 गुंजन यादव
आदि इस टीम में शामिल रहे,
इस टीम का कार्य सराहनीय है,
जिसमे निरीक्षक मनोज कुमार पन्त प्रभारी साइबर सेल का काम उम्मीद से उम्मदा है, जबसे इनका आगमन महराजगंज में हुआ है साइबर अपराधियों में दहशत हो गयी है, किसी भी अपराध का पता चलते ही तुरंत कार्यवाही कर के पर्दाफाश कर देते है,