देश
योगा करने से सभी बिमारियाँ दुर होती हैं .डा. सर्वेश

पनियरा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुरा मे आज गोरखपुर से आये डॉक्टर सर्वेश ने लोगों को योगा कराकर किया जागरूक इस जागरूक अभियान में लोगों की दीखी कुछ जागरूकता गांव मे आए गोरखपुर से डाक्टर सर्वेश ने कहा की अगर बिमारियों से बचना है तो रोज सुबह शाम कम से कम एक घंटे योगा करें ताकी आप को कीसी भी बीमारियों से लड़ने की छमता हो योगा करने से बिमारियां जैसे गठिया नस से संबन्धित कोई भी बीमारी आप के पास नहीं आ सकती अभियान में मुख्य रूप से शिव प्रजापति, अमित वर्मा, अंगद अंजान ,दीनेश वर्मा, अतिउल्लाह आलमगीर, रमेश गौंड़,रामरूप शर्मा आदि लोगों ने जागरूकता दीखाई
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज न्यूज़ सोहरौना तिवारी