रहस्यमय तरीके से 3 वर्ष का चैम्पियन नामक बच्चा लापता अपहरण की शंका

नौतनवां नगर के गौतम बुद्ध नगर वार्ड नं चौदह में किराए की मकान में रह रहे शौरव सिंह उर्फ गोलू पुत्र महेश्वरी सिंह उर्फ चिनकू सिंह जिनका किराए पर रह रहे एक इटली ढोसा का ठेला लगाने वाले जिसका नाम हरि पत्नी अनसुईया जो केरला साऊथ के रहने वाले हैं जो बच्चे को कल सुबह घुमाने के लिए घर से लेकर गये जिस समय उनका मोबाइल फोन चालू था लगभग दोपहर एक बजे के करीब मे काल किया गया तो मोबाइल बंद बताने लगा उसके बाद भी घंटों बाद उनके आने का इंतज़ार परिजनों ने किया जब कोई आने की सूचना नहीं मिली तो तीन बजे के करीब मे नौतनवां थाने में अपहरण की तहरीर दी गई अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है बच्चे के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हो गया है बच्चे के माता पिता का अपने ही सगे परिवार में घरेलू जमीनी विवाद का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है इन सब चीजों को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है यह लोग मूल रूप से बाबू पैसियां के स्थायी निवासी हैं मामला के खुलासे के लिए जिले की एस ओ जी टीम व नौतनवां थाने से दो टीम बनाई गई है साथ ही सर्विस लांस टीम की मदद ली जा रही है मामले का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है जिसमें कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही है यह जानकारी थानाध्यक्ष शिव मोहन यादव ने बताया तलाश की जा रही है जल्द ही बच्चे को तलाश लिया जायेगा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी बाकि की सच्चाई घटना के खुलासे के बाद ही सामने आयेगी
नौतनवां से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट