राशन को लेकर कोटेदार व कार्ड धारक के बीच धरपकड़ पीड़ित ने दिया तहरीर

परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सेवतरी में कोटे के राशन को लेकर कोटेदार व कार्ड धारक के बीच कहासुनी को लेकर धरपकड़ हो गया। जिसमें पीड़ित कार्ड धारक ने स्थानीय पुलिस चौकी पर लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही का मांग किया गया।
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त ग्राम सभा के टोला परसा निवासी धनश्याम गुप्ता पुत्र सहती गुप्ता पिछले महीने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया था कि प्रार्थी को नवम्बर माह का फिंगर लगवाने के बाद भी कोटेदार द्वारा राशन नहीं दिया जा रहा है। वहीं मामले में कोटेदार का कहना था कि राशन कार्ड से नाम कट जाने के कारण घनश्याम गुप्ता का पूर्ण राशन नहीं दिया गया था साथ ही फिंगर मशीन में जितना यूनिट दिखा रहा था उतना राशन घनश्याम को उपलब्ध करवाया गया था। वहीं पीड़ित घनश्याम का कहना था कि कोटेदार सुदामा पुत्र कोठारी द्वारा कोई राशन नहीं दिया गया है बल्कि राशन देने का आरोप लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित घनश्याम गुप्ता किसी कार्य से सेवतरी आया था वहीं कोटेदार से मुलाकात हो गई दोनों के बीच राशन को लेकर कहा सुनी चल रहा था जिसके बाद मामला धर पकड़ पर आ गया, जहां ग्रामीणों के बीच बचाव करने पर मामला शांत हुआ। वहीं देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद हो गए। घनश्याम गुप्ता ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मामले में मंगलवार की देर रात 7054214557 नम्बर से फोन आया जो अपने आप को खाद्यान्न इंस्पेक्टर बताकर हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज करने की धमकी देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था। बुधवार की दोपहर कोटेदार सुदामा पुत्र कोठारी व लड्डू पुत्र सुभाष चौधरी तथा कोटेदार के पिता कोठारी द्वारा गाली गलौज देते हुए हमें खींच कर मारने पीटने का प्रयास किया गया जहां ग्रामीणों के बचाव के कारण हम बच सके। जिसको लेकर पीड़ित घनश्याम ने पुलिस चौकी सेवतरी में लिखित शिकायती पत्र देकर उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही का मांग किया है।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।