राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर रेप कर हत्याओं व लव जिहादियों को फांसी की सजा की मांग

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद महाराजगंज के जिला महामंत्री अमृत जायसवाल ने अपर जिला अधिकारी महाराजगंज को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग किया कि देश में बढ़ती हुई हिंदू बहन, बेटियों और माताओं के साथ “लव जिहाद व रेप कर हत्या” जैसी मामले दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिस प्रकार हरियाणा के बल्लभगढ़ में लव जिहाद की घटना नारी समाज में झकझोर देने का विषय बन गया है आज देशभर में इस प्रकार की बढ़ती हुई घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद घोर निंदा करता है बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े एक हिंदू बेटी को जबरन अपहरण करने का प्रयास किया जाता है और विरोध करने पर उस बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी जाती है लव जिहाद व रेप कर हत्या जैसी घटनाएं बढ़ जा रही हैं इस बहन के साथ हुए अपराध से संपूर्ण हिंदू समाज में रोष है।
महामहिम राष्ट्रपति महोदय से हमारी 4 सूत्रीय मांग है कि –
१- फ़ास्ट ट्रैक केस चलाएं, बल्लभगढ़ की बेटी के हत्यारों को २ माह के भीतर फांसी की सजा दी जाए।
२-भारत सरकार लव जिहाद के लिए फांसी का कानून बनाएं व लागू करें।
३-लव जिहादियों को तुरंत गैर जमानती गिरफ्तारी हर राज्य में हो।
४-लव जिहादियों की चीजों का बाय कार करें ताकि देश में हो रही बहन, बेटियों के ऊपर अत्याचार पर अंकुश लगाया जा सके।
इस दौरान प्रशांत राय ( ग्राम अध्यक्ष), राजू वर्मा, गोलू कुमार व आदि लोग उपस्थित थे