राष्ट्रीय चौरसिया पान किसान यूनियन महराजगंज द्वारा दिया गया ज्ञापन

राष्ट्रीय चौरसिया पान किसान यूनियन महराजगंज के जिलाध्यक्ष श्री विधिनरायन वर्मा के नेतृत्व में जिला महासचिव चौरसिया श्यामसुंदर वर्मा द्वारा अपनी मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को एस डी एम महराजगंज को सौंपा गया
ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि राष्ट्रीय पान किसान यूनियन के संज्ञान में आया है कि सामाजिक न्याय समिति द्वारा पिछड़ा वर्ग के संबंध में सरकार को अपनी संस्तुति दे दी गई है
जिसमें चौरसिया उप जाति बरई, तमोली, को 7 फिसदी वाले पिछड़ा वर्ग में रखा गया है जब कि चौरसिया की अन्य उपजातियां नाग, भारद्वाज, नागवंशी, कटियार, जायसवाल,वर्मा,मण्डल,भगत, मोदी आदि को छोड़ दिया गया है जो उचित नहीं है।
इसमें चौरसिया समाज की ए उपजातियां आरक्षण लाभ से वंचित रह जायेंगी श्री मान जी जैसा कि आप को अवगत है कि चौरसिया समाज के अधिकांश लोग पान की खेती अथवा पान ब्यवसाय से सम्बन्धित अन्य ब्यवसाय करने अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं और ए किराये की भूमि लेकर अपनी खेती करते हैं अभी तक इस समाज के युवाओं को आरक्षण का कोई भी विषेश लाभ नहीं मिल पाया
शिक्षा में भी यह समाज अत्यंत पिछड़ा है ऐसी स्थिति में इस समाज को अति संपन्न /सशक्त जातियों की 7 प्रतिशत वाली श्रेणी में शामिल करने की संस्तुति से चौरसिया समाज अत्यंत क्षुब्ध हैं
पान किसान यूनियन इसका विरोध करता है वास्तव में यह समाज अति पिछड़ा समाज है
यह भी अवगत कराना है कि युनियन के पत्र दिनांक 17 .8.2018 को निवेदन किया गया था कि नीजी क्षेत्र में भी आरक्षण की व्यवस्था की जाय उसपर भी समिति ने कोई विचार नहीं किया
यहां भी अवगत कराना है कि विहार सरकार अपने शासनादेश 11/आ.सी.-111-08/2013 सा प्र -6136 दिनांक 22-4-2015 द्वारा इस समाज को पिछड़ा वर्ग से हटाकर अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया गया है
सामाजिक न्याय समिति की संस्तुतियों में सुधार हेतु दिनांक 8-12-2018 को मां. मुख्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री, मुख्य सचिव, पिछड़ा वर्ग कल्याण से अनुरोध किया गया किन्तु कोई विचार नहीं किया गया आप से अनुरोध है कि न्याय समिति की रिपोर्ट पर विचार करते समय चोरसिया समाज से संबंधित निम्न विंदुओ को भी सामिल करने की कृपा करें
ज्ञापन देने जिलाध्यक्ष श्री विधिनरायन वर्मा के साथ जिला महासचिव चौरसिया श्यामसुंदर वर्मा, चौरसिया जयप्रकाश वर्मा,रवि चौरसिया,हरिराम, डाक्टर रामनारायन, गणेश वर्मा, डाक्टर टी पी वर्मा,रामसुरत वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, त्रिभुवन वर्मा, रजनीश,आकाश वर्मा,बशिष्ठनरायन वर्मा, छोटेलाल वर्मा आदि उपस्थित रहे
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज