राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में कन्या भ्रूणहत्या पर हुई चर्चा

भिटौली महराजगंज| पंडित काशी प्रसाद दीक्षित शिक्षण एवं प्रशिक्षण महाविद्यालय पकड़ी दीक्षित में सोमवार को एनएसएस शिविर का एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने कहा कि एनएसएस का समाज में जागरूकता फैलाने में हमेशा अग्रणी भूमिका रही है।उन्होंने कहा कि हमें समाज में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। जिससे भ्रूण हत्या में कमी आए। उन्होंने कहा कि आज के दिनों में हमारे समाज में दहेज प्रथा की प्रचलन दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जयराम ने कहा दहेज प्रथा के चलते आए दिन दहेज दानवों द्वारा महिला को बली चढ़ा देने सहित कई घृणित कार्य करते है। इससे पूर्व कार्यवाहक प्राचार्य योगेश कुमार दूबे ने एनएसएस का झंडोत्तोलन कर शिविर की शुरूआत की। वहीं महाविद्यालय की छात्रा मधु पांडेय,तनु दूबे, राजलक्ष्मी ,साहिबा ,शाहिना, शिवांगी पटेल,शमा परवीन ने रैली निकालकर लोगों को बेेेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के प्रति जागरूक किया। बृ अवसर पर बृजेश्वर सिंह, मदन प्रसाद,अमित यादव,अजय यादव, धर्मेन्द्र पटेल आदि मौजूद रहें।
दैनिक महराजगंज न्यूज