देश
रोहिन नदी में उतरे युवक को मगरमच्छ ने बनाया निवाला,तलाश जारी।
महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डोमरा के खजुही टोला निवासी राजेंद्र निषाद पुत्र छोटेलाल उम्र 36 वर्ष रोहिन नदी में में बृहस्पतिवार को मछली पकड़ने पानी में उतरे थे । उनको मगरमच्छ गहरे पानी में खींच ले गया ।आज दिन गुरुवार दोपहर कई घंटे की मशक्कत के बाद भी युवक का शव बरामद नही हो सका था । इस मामले में पनियरा पुलिस के साथ ही वन विभाग बांकी रेंज की टीम मामले की जांच में जुटी है ।