रोहिन नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत तलाश जारी

थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के गांव खालिकगढ टोला बसहवा के रहने वाले दो लड़के व दो लड़की भैंस चराने गए थे पैर फिसल जाने के कारण चारों रोहिन नदी में डूब गए।पैर फिसलते हुए स्थानीय लोगों ने देख लिया । जिससे एक लड़का समेत एक लड़की की जान बचा लिया गया । जब कि एक लड़की व लड़का रोहिन नदी में लापता हैं । जिसके तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम आ रही है।
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खालिक गढ़ टोला बसहवा निवासी रामलगन की पुत्री पिंकी 14 वर्ष, राजेश उर्फ लाला का लड़का 11 वर्ष, राममिलन की पुत्री महिमा 11 वर्ष, कुमार का साला अमरजीत 10 वर्ष, शुक्रवार को तीसरे पहर समय लगभग 3 वजे रोहिन नदी के पास भैंस चराने के लिए गए थे, अचानक पैर फिसल जाने के कारण चारों रोहिनी नदी में डूब गए । शोर मचाने पर नदी पर पहुंच कर महिमा पुत्री राममिलन व कुमार के साले अमरजीत को बचा लिया है । जबकि कौशल पुत्र राजेश उर्फ लाला व महिमा पुत्री राममिलन लापता हैं । इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह व तहसीलदार नौतनवां अशोक कुमार गुप्ता मौके पर पहुंच गए हैं । लापता लड़का व लड़की की तलाश गोताखोर कर रहे हैं । लड़के और लड़की को तलाशने के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पहुंच रही है।
इस संबध में इंस्पेक्टर पुरन्दरपुर शाह मुहम्मद का कहना है कि एक लड़के व लड़की को स्थानीय लोगों ने सही सलामत बचा लिया है । जब कि एक लड़की व लड़के की तलाश जारी है।