लक्ष्मीपुर रेंज में हो रहा कटान,विभाग मेहरबान

महराजगंज
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रेंज में लगातार हो रहा कीमती लकड़ियों का कटान विभागीय अधिकारी मौन। रोज ही लाखों रूपये की कीमती लकड़ियों को कटवाया जा रहा है। लेकिन विभाग है कि चुप्पी साध कर तमाशा देख रहा है।लक्ष्मीपुर क्षेत्र में रोज हरे सागौन और साखू के पेड़ो को वन विभाग के इशारे पर कटवाया जा रहा है।सूत्रो का माने तो इसके लिये विभाग द्वारा ठेकेदार नियुक्त कर दिये गये हैं।जबकि वन विभाग में ऐसे ठेकेदार रखने के कोई नियम नहीं है। वन विभाग के कर्मचारियों की सांठगांठ से लाखों रूपये की कीमती लकड़ियों की अवैध कटान कर ली जाती है। लेकिन विभाग जुर्माना काटने की बात कहकर अवैध कटान के मामले में खाना पूर्ती कर अपने फर्ज से पल्ला झाड़ लेता है। अगर इस प्रकार के मामले में विभाग की ओर से कोई कड़ी कार्यवाही की जाती तो इन ठेकेदारों के हौसले इतने बुलंद नही होते। वन विभाग पर ठेकेदारों का इस प्रकार शिकंजा है कि कभी अवैध कटान की बात उजागर हो जाये तो मजबूरी में विभाग जुर्माना काटता और दो चार बोटा लकड़ी बरामद कर लेता है इस सम्बन्ध मेे डीएफओ महराजगंज का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है जांच कर उचित कार्यवाही किया जाएगा।