देश
लखिमा में साधु संतों का हुआ सम्मेलन।

परतावल/महराजगंज
परतावल विकास खंड के ग्राम सभा लखिमा में काली मंदिर के प्रांगण में साधु संतों का सम्मेल हुआ।
सम्मेलन में विश्व हिन्दू महासंघ के प्रभारी बालक दास महाराज उपस्थित रहे।
सभा को संबोधित करते हुए हियुवा के जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने कहा कि धर्म के ध्वजावाहक होते हैं साधु-संत तथा अपने पारिवारिक समस्याओं से ऊपर उठकर साधु संत अपने राष्ट्र हित,राष्ट्रीय उत्थान तथा धर्म और संस्कृति के लिए निरंतर चिंतन और सेवा भाव करते हैं; वह हमेशा विश्व के कल्याण के लिए अपना पूरा योगदान देते हैं।श्री सिंह ने कहा कि ऐसे साधु-संतो को मैं बारम्बार प्रणाम करता हूँ।
इस मौके पर सन्यासी गण हरिशंकर दास जी,जितेंद्र तिवारी जी प्रकाश दास जी,रामधनी दास जी, सदा भगत जी तथा अनिरुद्ध गुप्ता आदि उपस्थित रहे।