देश
वनकर्मियों ने किया आरा मशीन सीज किया।

पनियरा /महराजगज:- गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज के वन कर्मियों ने पनियरा कस्बा में एक आरा मशीन पर छापेमारी कर चार पीस साखू का अवैध चिरान बरामद किया ।
वही बांकी रेंज पनियरा के वन कर्मियों ने कार्यवाही करते हुए आरा मशीन को सीज कर दिया तथा आरा मशीन संचालक रामानंद के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में केस दर्ज कर लिया ।
बांकी रेंज पनियरा के वन क्षेत्राधिकारी जगदम्बा पाठक ने बताया कि मुखबिर के सूचना पर रामानंद के आरा मशीन पर छापेमारी कर साखू का अवैध चार पीस चिरान बरामद कर आरा मशीन को सीज करके मशीन के संचालक रामानंद के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई हैं ।