देश
वन कर्मियों ने एक लकड़ी तस्कर को भेजा जेल
6 सितम्बर 2020 पनियरा
महराजगंज:- गोरखपुर वन प्रभाग के बांकी रेंज पनियरा दौलतपुर वन टांगिया में रविवार को दोपहर में शम्भू सहानी के घर छापेमारी कर दो वोटा सागौन व 17 नग हाथ आरा चिरान बरामद किया और मौके से शम्भू सहानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मिली जानकारी के मुखबिर की सूचना पर रेंजर जगदम्बा पाठक द्वारा गठित टीम ने उक्त गांव में छापेमारी किया जहाँ 14 नग साखू चिरान व दो नग सागौन गोल वोटा बरामद किया जिसे रेंज परिसर लाया गया और लकड़ी तस्कर भी मौके से गिरफ्तार किया गया।
रेंजर जगदम्बा पाठक ने बताया कि लकड़ी को जप्त कर शम्भू सहानी के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 26 फारेस्ट एक्ट के तहत कार्यवाई करते हुए जेल भेजा गया । वही उन्होंने यह भी कहा कि जंगल की कटान किसी किमत पर नहीं होने देंगे अगर कोई भी व्यक्ति जंगल की लकड़ी के साथ पकड़ा गया तो जेल जाना तय है ।
इस छापेमारी के दौरान रेंजर जगदम्बा पाठक, फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया, अजित पति त्रिपाठी, कामोद तिवारी, फारेस्ट गार्ड शिद्धान्त तिवारी, सत्यप्रकाश तिवारी सहित अन्य वन कर्मी मौजूद रहे ।