आर आई इंटर कॉलेज सिसवां मुंशी में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन।

परतावल/महराजगंज
परतावल विकास खण्ड के सिसवां मुंशी चौराहे पर स्थित रफीउल्लाह इस्लामिया इंटर कॉलेज में बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने चढ़ बढ़कर हिस्सा लिया।
प्रोजेक्ट रैंक में पहला स्थान कक्षा दसवीं की सादिया खान रही,दूसरे स्थान पर बारहवीं की मीरा मौर्या रही,तीसरा स्थान दसवीं अरबाज खान का रहा।
निबंध में प्रथम स्थान कक्षा दसवीं का आशीष विश्वकर्मा का रहा, द्वितीय स्थान दसवीं का खुशनुमा खान तथा तृतीय स्थान संजना शर्मा रही।
इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार यादव रहे।
श्री यादव ने बच्चों तथा विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार का आयोजन करने से बच्चों में तार्किक क्षमता बढ़ती है तथा पुरस्कार पाकर उनका जुनून बढ़ता है।
विद्यालय के प्रबंधक तुफेल अहमद ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक गण सुनील चंद्रा, संजीव मित्तल, कैलाश सिंह, जमात अली, अपूर्वा चंद्रा,जहिदा खातून, रूपकला पटेल,खालिद खान तथा कमलनाथ उपस्थित रहे।
संवाददाता-प्रदीप चौधरी