विधानसभा पनियरा के विकास हेतु हियुवा के पदाधिकारियों ने सांसद तथा एस पी से मिलकर की चर्चा।

परतावल/महराजगंज
आज दिन शुक्रवार को महराजगंज के सांसद श्री पंकज चौधरी से उनके आवास पर मिलकर हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने विधानसभा पनियरा के विकास के लिए वार्तालाप किया।
जिला संगठन महामंत्री काशीनाथ सिंह ने बताया कि पनियरा के सड़को को जल्द से जल्द बनवाने की बात की गई जिसमें सांसद महोदय ने बताया कि परतावल-पनियरा मार्ग पर काम शुरू हो गया है जल्द ही लोगों को खराब रोड से छुटकारा मिल जाएगा।
पकड़ी से लेकर खुटहां और चौरी तक खराब रोड का भी जिक्र किए जिसमे सांसद जी ने कहा कि इस रोड का भी कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है।बरसात के कारण इसको रोका गया था।
काशीनाथ सिंह ने बिजली से संबंधित सांसद जीे को अवगत कराया कि परतावल क्षेत्र में लो वोल्टेज की समस्या बहुत है।न्याय पंचायत हरपुर तिवारी के हर गांव में लो वोल्टेज की समस्या है।
काशीनाथ सिंह के मुताबिक सांसद महोदय ने बहुत ही जल्द लो वोल्टेज की समस्या दूर हो जाएगी की आश्वासन दिया।
काशीनाथ सिंह का 5 सदस्यीय टीम महराजगंज के पुलिइस अधीक्षक से भी मुलाकात कर जिले के कुछ दागी पुलिस कर्मी तथा पुलिस अधिकारियों की शिकायत की जो सरकार की छबि को खराब करने में लगे हैं इस पर एस पी महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर जिला संयोजक सतीश सिंह,संजय यादव,अनिल यादव तथा धनंजय शर्मा मौजूद रहे।