अन्य खबर

विधायक ने बंधे के किनारे बसे गांव का निरीक्षण किया।

बाढ़ से बर्बाद हुए फसलों का मुआवजा के लिये संबंधित को निर्देश दिया।

पनियरा महराजगंज:– पनियरा विधायक एवं उत्तर प्रदेश प्राकलन समिति के सभापति ज्ञानेंद्र सिंह ने जिला कृषि अधिकारी बिरेंद्र कुमार व लीड बैंक के प्रबंधक एस के श्रीवास्तव के साथ रोहिन नदी के किनारे बसे गांवों का मौका मुआयना किया तथा बाढ़ में बर्बाद हुई फसलों का हाल देखकर जिला कृषि अधिकारी और लीड बैंक के प्रबंधक को तत्काल मुआवजा देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने लक्ष्मीपुर, रानीपुर ,औरहिया ,सूचितपुर, डोमरा, जर्दी ,लाला बड़हरा, हरखपूरा, अकटहवा आदि गांवो का मौका मुआयना किया तथा हाल जाना ।साथ ही जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार व लीड बैंक के प्रबंधक एस के श्रीवास्तव को निर्देशित किया कि रोहिणी नदी के किनारे बसे गांव के सभी सम्मानित किसानों का जो फसल पानी में डूब गया है इन लोगों के डूबे हुए फसलों की जांच कराकर इन्हें तत्काल उचित मुआवजा दिलाया जाए जिससे कि किसानों को राहत मिल सके ।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि नन्दु दुबे ,उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह ,वीरेंद्र सिंह, गुड्डू सिंह ,महेंद्रनाथ, अनिल निषाद, अवधेश ,राममिलन निषाद, गंगा पासवान, अमरजीत निषाद,शम्भू प्रसाद, अमरनाथ मौर्या सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
इब्राहिम अली पनियरा से
दैनिक महराजगंज

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button