विश्व जल दिवस पर छात्र छात्राओं को किया गया जागरूक

दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज :- ठूठीबारी के राधा कुमारी इंटर कालेज में विश्व जल दिवस’ कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं को जल की महत्व , आवश्यकता और संरक्षण के बारे में बताकर जागरूक किया गया ।
जिसमे छात्र छात्राओं ने विश्व जल दिवस पर बढ़ चढ़ कर जल को संरक्षण के लिए कला पेंटिंग चित्र को दर्शाते हुए , जमकर नारे लगाकर संकल्प लिया कि जल को फिजूल में खर्च नही करेंगे। हम सभी लोगो को विश्व जल दिवस पर लोगो को जल संरक्षण मेरा सपना ताकि खुशहाल रहे भारत अपना आदि नारे तरीको के माध्यम से लोगो तक पहुचाएंगे ताकि फिजूल पानी को फालतू में बहाना कम हो सके जितना जरूरी आवश्यकता है आप सभी उतना ही जल को उपयोग में लाए । ताकि आने वाले पीढ़ी में लोगो को समस्याओं का सामना न करना पड़े । जिससे जल का संरक्षण करना हमे बहुत जरूरी है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगो को जल संरक्षण का महत्व साफ पानी पीने योग्य जल के बारे में बताना होगा
जिसमे छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया ।