अन्य खबरस्वास्थ्य

विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन

ठूठीबारी महराजगंज :- स्थानीय ठूठीबारी के माँ विंदा मैरेज हाल में ठूठीबारी विकास के तत्वधान में विश्व योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया । योग शिविर में स्थानीय लोगो ने हिस्सा लिया । योग जीवन की विकास के लिए बहुत जरूरी है । योग से शरीर में ऊर्जा ताकत मिलती है। योग शारिरिक मानसिक व आध्यत्मिक शांति के लिए बड़े पैमाने पर काम करता है ।वही विकास मंच के अध्यक्ष आशुतोष रौनियार ने बताया कि जीवन विकास के लिए योग बहुत ही जरूरी है । हमें पता है स्वास्थ्य ही धन है । योग करने से रोग का विलुप्त तय है । वही कोषाध्यक्ष नवरत्न निगम ने बताया की स्वास्थ्य ही धन है । योग एक विमारियों से लड़ने में मदत करता है । योग करे निरोग रहे लोगो को सन्देश दिया । इस दौरान ओमकार वर्मा , मुकेश निगम , अशुतोष रौनियार, नवरत्न निगम , प्रखर सिंह , विशाल श्रीवास्तव ,सन्नी सिंह मौजूद रहे ।

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button