देश

वैश्विक वायरस कोरोना से बंद रहे शिक्षा मन्दिर आज से शुरू हो गये पूरे 1 वर्ष के अंतराल के बाद खुल रहे विद्यालय छात्रों का रहा आज पहला दिन खैराटी स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
बेद प्रकाश दुबे जोनल चीफ

वैश्विक वायरस कोरोना से बंद पड़े शिक्षा के मन्दिर में चहल- पहल बढ़ना आज से शुरू हो गया इस पूरे एक वर्ष के अंतराल के बाद खुल रहे विद्यालय में छात्रों का आज पहला दिन है इस कैलेंडर वर्ष को यादगार बनाने के लिए आज खैराटी स्थित प्राथमिक विद्यालय ने प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान व नौतनवा नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष नायला खान ने रिवन काटकर व माँ0 सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आगाज किया तथा स्कूली बच्चों को तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ देकर तथा पुष्पवर्षा कर छात्रों को शुभकामनाएं दिया।कार्यक्रम का सफल व ओजस्वीपूर्ण संचालन राजेश व्वायड ने सफलता पूर्वक किया पालिका अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि बीता हुआ वर्ष पूरे विश्व समुदाय के लिए बहुत ही कष्टदायी रहा अब समय आ गया है कि उस बुरे वक्त को पीछे छोड़कर नई पारी का आगाज किया जाय श्रीमती खान ने कहा कि मेरी शुभकामनाएं इन नंन्हे मुंन्हे बच्चो के साथ है हमे इस बात से अपार खुशी है कि पूर्व की अपेक्षा अब प्राथमिक स्कूलों की शिक्षा में गुणवत्तापूर्ण सुधार हुआ है और बच्चे अंग्रेजी में बहुत ही संस्कार के साथ अभिवादन कर रहे हैं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी हेमवन्त कुमार ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार द्वारा मिशन प्रेरणा योजना चलाकर स्कूलों का जीर्णोद्धार व स्कूली बच्चो के अंदर शिक्षा का माहौल पैदा किया जा रहा हैं प्रधानाचार्य बेद प्रकाश ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि सरकार शिक्षा के प्रति काफी आशावान है और सरकारी स्कूलों पर ज्यादा ध्यान देकर उस सोच को मिथ्या सावित करना चाहती हैं कि सरकारी स्कूलों की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण है इस अवसर पर ग्राम प्रधान शर्मा नन्द यादव प्रमोद पाठक, राजेन्द्र जाय0, राजकुमार गौड़, सहायक अध्यापक अनूप कुमार,अभिनव मद्धेशिया, योगेश कुमार, रामबरन, यशोदानन्द भारती,राजेस कुमार,अनुज राय, सोनी के अलावा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

वेद प्रकाश दुबे

वेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी (लखनऊ) 7380436987

Related Articles

Back to top button