शनिवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट मे आने से 10 वर्षीय बालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

दैनिक न्यूज़ महाराजगंज महाराजगंज पब्लिक न्यूज़ बेद प्रकाश दुबे प्रदेश विज्ञापन प्रभारी
महाराजगंज जिला के परसामलिक थाना क्षेत्र के खैरहवां दुवे निवासी ब्रह्मदेव यादव का 10 वर्षीय नाती जो अपने नाना के घर खैरहवां दूबे मे रहता था। बीते शनिवार की देर शाम सडक किनारे लघुशंका करने गया था। उसी समय बरगदवा की तरफ से तेज गति से आ रही फोर व्हीलर गाड़ी ने पेशाब कर रहे 10 वर्षीय मृतक अमन यादव को ठोकर मारते हुए अज्ञात वाहन तेज गति से फरार हो गया। जिससे मौके पर ही 10 वर्षीय बालक अमन का दर्द नाक मौत हो गया घटना की जानकारी मौजूद लोगों ने परसामलिक पुलिस को दिया मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात तक अज्ञात वाहन की तलाश करती रही मगर वह नही मिला। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पीएम को भेज दिया।और मृतक के नाना ब्रह्मदेव यादव के तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 46/21 धारा 279,304 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।