देश
शराब कारोबारियों की तो कुछ ऐसी चांदी है की पूछिए मत,सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जिया उड़वाने में नहीं छोड़ रहे कोई कोर कसर
आप साफ साफ फोटो में देख सकते हैं कि खुलेआम बिना सोशल डिस्टेंसिंग पालन, बिना मास्क के लोगों और साधनो की भारी व लम्बी भीड़ लगाकर शराब बेची जा रही है जो साफ व्यापारीयो की मनसा व मनमानी बता रही है | इन्हें न तो कोरोना का डर और न ही शाशन प्रशाशन के नियमो का फ़िक्र| जहां सरकार इससे लड़ने में हर तरह से जुटी है और हर संभव प्रयास कर रही है इस कोरोना जैसी महामारी से देश को निजात दिलाने में तो कुछ ऐसे लोग है जो नियमो की धज्जिया उड़ाने में कोई कोर – कसर नहीं छोड़ रहे है | व्यापारियों को इन सब से कोई मतलब नही, चाहे कोरोना से निजात मिले या न मिले उनको तो चिंता है तो बस अपने व्यापार से | इतना सब कुछ हो रहा है लेकिन जिम्मेदार मौन है|