शासन द्वारा चलाए जा रहे शक्ति मिशन नारी सुरक्षा नारी सम्मान के तहत कई गांव की महिलाओं को एंटी रोमियो टीम प्रभारी ने किया सेमरतर मंदिर सहित कई गांवों में आयोजन

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी महाराज के द्वारा चलाया जा रहा मिशन शक्ति नारी सुरक्षा नारी सम्मान के तहत आज सेमरतर चौराहे पर स्थित दुर्गा माता मंदिर व आज वहां मंगलवार का बाजार भी था गांव से आयी औरतों महिलाओं बच्चियों को जागरूक और साहसी बनाने के लिए आयोजन किया गया जिसमें उन्हें शिक्षा सुरक्षा जैसी कई अहम जानकारियां दी गई साथी एंटी रोमियो टीम के सोनौली कोतवाली क्षेत्र प्रभारी प्रशांत पाठक ने उन्हें उनका अधिकार भी बताया उन्हें उनके हक की बात बताई कुछ महिलाएं तो जानती ही नहीं थी कुछ महिलाएं तो अपनी हक और अधिकार को जानकर बहुत प्रसन्न हुई इसके अतिरिक्त नारी को कोई उत्पीड़न होता है तो वह तत्काल अपने थाना चौकी जो भी पड़ता हो वह़ा संपर्क कर सकती है नहीं तो फोन के माध्यम से सूचना दे सकती हैं 112 के कोबरा के या एंटी रोमियो के जो लोग मौजूद रहेंगे तत्काल पुलिस आपकी सेवा में पहुंचेगी एंटी रोमियो टीम प्रभारी प्रशांत पाठक की लोगों ने बड़ी तारीफ की इस अवसर पर जगन्नाथपुर प्रधान लीना सिंह पत्नी रविंदर सिंह पंकज कुमार राम प्रकाश रजिंद जुबानी प्रसाद हरिलाल रामपुरी चित्रावती कैलाशी देवी विद्यावती राज लक्ष्मी देवी कुसुमावती देवी सहित अन्य और भीमहिलाएं मौजूद रही।
नौतनवा से तहसील प्रभारी वेद प्रकाश दुबे की रिपोर्ट