शाहाबाद में रफ्तार के कहर ने ली एक कि जान और एक गंभीर रूप से घायल

बाइकों की आमने सामने भिड़ंत एक की मौत, दूसरा बाइक सवार घायल
एंकर-हरदोई के थाना शाहबाद के अंतर्गत मुरीदा पुर और गहोरा के बीच में पाली मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई । जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल की हालत गंभीर देखते हुए उसको हरदोई रेफर किया गया।
विओ – थाना क्षेत्र के मोहल्ला शेख सरायं निवासी सलामत उल्ला 55 वर्ष बाइक से शाहाबाद में एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे। मुरीदापुर और गहोरा के बीच पाली मार्ग पर सामने से आ रही बाइक से टकरा गए । जिससे सलामत उल्ला उर्फ सलमा की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार रामगोपाल 45 वर्ष ग्राम कुर्री थाना अल्लाहगंज गंभीर रूप से घायल हो गया । दोनों को एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। जहां सलामतउल्ला उर्फ सलमा को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायल रामगोपाल को हरदोई रेफर किया गया है।
बाइट -सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर
रिपोर्ट- डॉक्टर जावेद अख्तर
मोबाइल 9450167973
प्रदेश प्रभारी
दैनिक महराजगंज न्यूज़