महराजगंज
शिकारपुर में जमीनी विवाद का खूनी खेल

महराजगंज:-
कोतवाली थाना अंतर्गत शिकारपुर में एक बड़ी हवेली है जिसमे विगत कई महीनों से भाई- भाई में जमीन बटवारे का कलह लगा रहता था।आज मौके वारदात सुबह शाहनवाज को उनका आदमी फोन के माध्यम से अवगत कराया कि आप की कार घर से बाहर निकाला गया है गाड़ी बाहर निकालने वाले का पता नही है। सूचना सुन कर शाहनवाज ने कोतवाली पुलिस को अवगत करा कर गोरखपुर से शिकारपुर के लिए अपने दो भाई व एक महिला के साथ आ पहुँचे। तब तक पुलिस भी आ चुकी थी।पुलिस के पूछे जाने पर शाहनवाज जी ने सारी आप बीती बताया।बात सुनकर पुलिस प्रार्थना पत्र के लिए सलाह सुनकर शाहनवाज थाने जाकर घटना के विषय मे प्रार्थना पत्र देकर अपने आवास पहुँचे। पुलिस घटना को एंजाम देने वाले को फोन करते रहे पर 4बजे तक फोन नही उठा।तत्काल सूचना मिली कि शिकारपुर में मार हो गई है सूचना पाकर घटनास्थल पुलिस छावनी में तब्दील हो गई।मौके पर पहुँची पुलिस दोनों पक्षो को कोतवाली महराजगंज ले गई जबकि यह विबाद जमीनी विबाद है।इस मार में राष्ट्रीय लोक दल के जिलाध्यक्ष शाहनवाज जी के सर में कुल्हाड़ी से गम्भीर चोट लगी हुई है,उनके साथ आये दो भाईओ को भी लाठी डंडे से विपक्षियो ने पीटा।