देश
शॉर्ट सर्किट से लगी टीन शेड में आग, दो मवेशी झुलसे

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौतरवा में टीन शेड वाले मकान में शनिवार को देर शाम करीब साढ़े छः बजे शार्टसर्किट से अचानक आग लग गई।जिससे घरेलू सामान सहित दो मवेशी गम्भीर रूप से झुलस गये।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चौतरवा गांव निवासी विजय जायसवाल पुत्र दयाराम जायसवाल के टीन शेड वाले मकान में शार्टसर्किट से आग लग गई।जबतक ग्रामीण को आग बुझा पाते तबतक देखते ही देखते तीन शेड वाले मकान में रखे भूसे चारपाई तथा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया।साथ ही दो मवेशी भी आग के चपेट में आकर झुलस गए।पीड़ित शासन प्रशासन से अहेतुक राशि दिलवाने की मांग की है।