श्रद्धालुओं ने श्री कृष्ण के जयघोष से किया सभी को भक्तमय

ठूठीबारी महराजगंज :-
ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्रो में श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर कृष्ण की कला को प्रस्तुत कर सभी के मन को मोह लिया । जिसमे श्रद्धालुअाे ने श्री कृष्णा की जयघोष से सभी काे भक्तमय कर दिया । नन्हे मुन्हे बच्चाे ने भी श्री राधा कृष्ण का वस्त्र धारण कर सभी का मन मोह लिया । बच्चाे ने भी राधा कृष्ण के भेष धारण कर आस्था का केंद्र बना लिया। ठूठीबारी के मंदिर राधा कृष्ण , ठाकूर मंदिर, शिव मंदिर ,दुर्गा मंदिर व घराे में आस्था का प्रकाेप बनी रही ।कई वर्षाे की भांति इस वर्ष भी कृष्णजन्माष्टमी बहुत धुम-धाम से हर जगह मनाया गया। सभी भक्त व कलाकाराे ने अपने गीताे से सभी काे भक्तमय कर दिया । भगवान श्री कृष्ण की आस्था का सैलाब मंदिराे व घरों मे भी बना रहा। जिससे भक्त ब्रत रहकर पूजा -अर्चना मे विलीन हाे गये। वही भक्तो ने बताया की भगवान विष्णु के आठ्वे अवतार भगवान श्री कृष्ण है । संसार के पालन हारे कृष्ण का जन्मोत्सव आज के दिन कृष्ण जन्माष्टमी के रुप मे मनाया जाता है ।