अन्य खबर
सऊदी अरब कमा रहे युवक की मौत

सऊदी अरब के दमाम सीटी में एक ब्यक्ति की मौत हो गई मृतक ब्यक्ति शुगर व तेज बुखार की सिकायत किया तो करीब डेढ़ माह पूर्व दमाम सीटी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था उसी दौरान उनकी मृत्यु हो गई
यह दुखद खबर जब घरवालों को पता चला तब परिजन पूरे सदमे में डुब गये बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है वह महराजगंज के पनियरा थाना क्षेत्र के बैंदा गांव के निवासी श्री राम के तीन पुत्रों में से मझले पुत्र राम अवध 48 वर्ष वो करीब 25 वर्षो से सऊदी अरब के दमाम सीटी में कारपेंटर का काम कर रहे थे और मंगलवार को उनकी मृत्यु हो गई मृतक राम अवध के साथ दमाम सीटी में रह रहे उनके बड़े बेटे दिपक कुमार ने ए सुचना फोन पर घर वालों को बताया
जयप्रकाश वर्मा
संवाददाता दैनिक महराजगंज