देश

सचेतना संस्था ने मेले में आए श्रद्धालुओं में की 1000 मास्क वितरण

ठूठीबारी/महराजगंज :

भारत नेपाल सीमा पर स्थित बाबा गोरक्षनाथ बाबा को खिचड़ी चढ़ाने व मेले में आए लोगो को सचेतना संस्था के तत्वावधान में 1000 मास्क वितरण किया गया । जिसमें संस्था के द्वारा मास्क वितरण कार्यक्रम सराहनीय रहा ।
कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व बचाव में ड्यूटी पर लगे एसएसबी जवानों में भी मास्क वितरण किया गया । इस दौरान समाजसेवी सकीना फातिमा अंसारी ने बताया कि कोरोना से लड़ने की जरूरत है ।जिससे लोगो को सरकार के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने के साथ साथ मास्क लगाने को जोर दिया । जो संस्था द्वारा काम सराहनीय रहा लोगो ने सचेतना संस्था को ऐसे आगे बढ़ने के लिए भगवान से दुआ मांगी । इस दौरान नेपाल के पूर्व र गृहराज्य मंत्री देवेंद्र राज कंडेल , बैजनाथ जायसवाल , राजनरेश दास , अनिल उपाध्याय, उपेंद्र गुप्ता , धर्मेंद मौर्य, कमल किशोर, समाजसेवी सकीना फातिमा अंसारी ,हीरा मौजूद रहे

अभिषेक त्रिपाठी

Founder & Editor Mobile no. 9451307239 Email: Support@dainikmaharajganj.in

Related Articles

Back to top button