सतना
सतना चित्रकूट कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सड़क पर उतरा प्रशासनिक अमला

चित्रकूट, सम्पूर्ण सतना जिले में लागू 10 दिनों के कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए चित्रकूट में सड़क पर उतरे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी। चित्रकूट पर्यटक बंगला सहित पुरानी लंका, निर्मोही अखाड़ा, खोही पीली कोठी बार्डर पर पुलिस बल तैनात। नायब तहसीलदार चित्रकूट ऋषि नारायण सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष तिवारी व सीएमओ केपी सिंह ने नगर भ्रमण करते हुए जनता सहित दुकानदारों को दी कर्फ्यू
की जानकारी। आवश्यक सामग्री एवं सेवाओं मेडिकल स्टोर, किराना स्टोर, फल, सब्जी और दूध के साथ ही अंतरप्रांतीय यात्रा को छोड़कर सब पर रहेगी रोक।