
दैनिक महराजगंज न्यूज़ सतना
सोमवती अमावस्या को लेकर
इकट्ठे होने वाली भीड़ को रोकने की तैयारियों में जुटा सतना जिला प्रशासन, कामदगिरि मंदिर,भरत घाट समेत प्रमुख स्थानों का SP ने लिया जायजा, एसडीएम मझगंवा पीएस त्रिपाठी समेत नायब तहसीलदार, सीएमओ नगर पंचायत, थाना प्रभारी नयागांव समेत राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद, नगर के साथ-साथ बॉर्डर से सटे चित्रकूट जिले में भी लगातार कोरोना के मरीजों में वृद्धि हो रही है, प्रशासन के निर्देशानुसार धार्मिक आयोजनों पर रोक लगी है जिसके चलते सोमवती अमावस्या में भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहेगा,कोरोना के बढ़ते प्रभाव को लेकर के लोगों से अपील की घर पर रहे मास्क का प्रयोग करें— धर्मवीर सिंह (एसपी सतना )
मुकेश श्रीवास्तव सतना