सन्दिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की मौत।

ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ठूठीबारी ग्रामसभा के सड़कहवा टोला में आज सुबह करीब4बजे नाबालिग लड़की की फांसी लगाने से मौतें हो गई।
सुत्रो से मिलीं जानकारी के अनुसार संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग लड़की की मौत हो गई बताते चलें कि अंजलि पुत्री रामदयाल ग्राम व पोस्ट बोदरवार की निवासी थीं वह सडकहवा अपने नाना के घर पर ही रहती थी वहीं से पढ़ाई करती थी लेकिन आज सुबह घर के परिजन उठे और रूम में गए तो वहां पर देख कर दंग रह गए देखे की अंजलि दुपट्टा से लटकी हुई थी परिवार के लोगों ने नीचे उतारा और बच्ची के दवा के लिए गाड़ी खोजने लगे इधर घटना को सुन करके अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए और परिवार द्वारा गाड़ी में ले जाने लगे तो कुछ लोगो ने देखा और कहा कि यह तो मर गई है। जिसकी सुचना किसी ने कोतवाली पुलिस को दें दिया।मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंची और सव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।