सपा पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत
दैनिक महाराजगंज न्यूज़
महराजगंज:- समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अमरजीत साहनी के महराजगंज आगमन पर पार्टी के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व युवाओं द्वारा जनपद के बॉर्डर पर परतावल, धर्मपुर, भिटौली बाजार, अगया, शिकारपुर, गौनरिया, बैकुंठपुर ,हनुमानगढ़ी तथा मुख्य चौराहे पर जोरदार स्वागत किया गया तथा जिला पार्टी कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन हुआ जहां पर अमरजीत साहनी ने अपने संबोधन में कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने एक गरीब झोपड़ी में रहने वाले केवट के बेटे को जिले की जिम्मेदारी देकर यह साबित किया कि निषाद,गरीबों, मजदूरों, किसानों, नौजवानों, दलित पिछड़ों एवं सर्व समाज का उत्थान समाजवादी पार्टी का सकती है इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा वंचित,शोषित व पिछड़ो को सम्मान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि नौजवान, बेरोजगार सभी की आश अखिलेश यादव पर है इस अवसर पर श्रीपति आजाद,अतुल पटेल, निरमेश मंगल, विजय बहादुर चौधरी, दिलीप शुक्ला, दीनबंधु यादव ,पवन वर्मा, राजेश, अमरनाथ यादव, सूरज यादव, रमेश सैनी, राममिलन गौड़, विनय यादव आदि लोग उपस्थित रहे।