सपा युवा नेता एजाज खान ने हाथरस कांड को लेकर किया प्रदर्शन

भिटौली (महराजगंज) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर परतावल क्षेत्र के सिसवा मुंशी चौराहा पर पनीयरा विधान सभा के अपने समर्थकों के साथ बेटियों पर हो रहे जुर्म के खिलाफ , बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ, अनीति और अनाचार के खिलाफ आज दिनांक 3 अक्टूबर 2020 को विरोध प्रदर्शन किया l
राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी सत्याग्रह करते हुए स्थानीय युवा नेता एजाज खान अपने साथियों के साथ हाथरस मे हुए हैवानियत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया साथ ही सरकार की किसान विरोधी नीतियों का भी विरोध किया l इस दौरान श्री एजाज ने कहा कि ये केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार संवेदनहीन भावना से ग्रसित हो गयी है l जनता बहुत त्रस्त है l उन्होंने मनीषा रेपिस्टों के लिए फांसी की मांग की l उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर रेपिस्टों को बचाने का आरोप लगाया l इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य एलजी0 झेगड़े, सैफ खान, इमरान खान, वसीम खान,, जमशेद आलम, विनय गुप्ता, अफजल अली, पूर्व प्रधान काजीम खान, फिरोज खान, अल्ताफ हुसैन, अब्दुल सलाम, जमशेद आलम के साथ अन्य समाजवादी पार्टी नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।
संवाददाता अमजद अली