सब्जी चला नेपाल भारतीय क्षेत्र में बढ़ा कीमत।

क्रासर:-इंडो नेपाल बॉर्डर पर सरहदी क्षेत्रो के तस्कर लिप्त।
दैनिक महराजगंज न्यूज़
महराजगंज जनपद के सरहदी क्षेत्र के अंतर्गत परसा मलिक,सेवतरी,रेहरा,मरजादपुर, राजाबारी,पड़ियाताल, मरचहवा, लक्ष्मीपुर खुर्द,पड़ौली,झीगटी, बरगदवा,पिपरा,शितलापुर,रेघहीया,झुलनीपुर आदि पगडंडी रास्तों से सरहदी तस्करों द्वारा भारतीय क्षेत्रो से हरा सब्जी नेपाल पहुंचाने के कारण हरी सब्जीयों के दाम बढने लगा है। जिससे भारतीय क्षेत्र में महंगा सब्जी खरीदने को भारतीय क्षेत्र के लोग मजबूर हो गए हैं। सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी हो रही है। सब्जी वाले मनमानी पैसा वसूल कर रहे टमाटर, कटहल, लौकी,भीन्डी,बैंगन,बोड़ा,चुकुन्दर,परवर, तस्करों द्वारा नेपाल भेजने से भारतीय क्षेत्र में सब्जियों के दाम बड़ा दिए जा रहे हैं। सरहदी सुरक्षा एजेंसियों के दावे खोखले साबित हो रहा है। एसएसबी जवानों के जिम्मे बार्डर की सुरक्षा की जिम्मेदारी है इसके बाबजूद तस्करों द्वारा खाद्यय समाग्री से लेकर सब्जी, पाकिस्तानी छुहाड़ा, कनाडियन मटर का आदान-प्रदान कर दिया जा रहा है।इस पर सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में सवाल बना हुआ है।