महराजगंज
समाजसेवी सतीश निगम ने श्री श्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ के आठवें दिन फीता काटकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया

दैनिक महाराजगंज न्यूज़
ठूठीबारी :-महाराजगंज जिले के ठूठीबारी कस्बे के सड़कहवा डीह राजा मन्दिर स्थान के श्रीश्री 108 श्री रूद्र महायज्ञ के आठवें व अन्तिम दिवस पर मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी सतीश निगम ने फीता काटकर कार्यक्रम को आगे बढाया | बताते चलें कि यह महायज्ञ विगत पॉच वर्षों से चलता आ रहा है | जिसकी अध्यक्षता पूनम जी किन्नर कर रही है |समाजसेवी सतीश निगम ने कहा कि ऐसे पुनित कार्य अवश्य होने चाहिए जिससे हमारे अन्दर भक्ति भावना का संचार हो व अच्छे मार्ग पर चलने को प्रशस्थ हों |
इस अवसर पर बैजनाथ निगम जी , समाजसेवी अरूण उर्फ गोलू बाबू , लालजी मद्धेशिया जी, विप्लव मद्धेशिया , राजन कसौधन, गंगासागर वर्मा , विजय चौधरी , राहुल चौधरी आदि मौजूद रहे |